स्मृति के पिछले पहर में
डॉ.सुनीता
०४/०६/२०१२ नई दिल्ली
स्मृति के पिछले पहर में
शहर के शोर से दूर किसी गांव में
नीम-पीपल,जामुन और बरगद के छाँव में
गलबहियां करते पुरखे-पुरनिए
बाट जोहती माँ के आँखों में चिंता के बादल घुमड़ते रहे
अंगड़ाई लेती संध्या सुन्दरी हौले से बोली
अपने चिलमन के पट खोली,खेली होरी बरजोरी
धुंध,आंधी और बवंडर उसकी संगी,सखी सहेली-हेली
अलबेली मतवाली मुस्कानों से मधुर रस टपके
माधव,मुरकी पकड़े लोरकी गाये,गऊन के पदचाप सुनाये
भोर-दुपहरी वन-वन डोले वन के बात बनाये
बहुरिया बछरा देख मन हुलसाए
अटखेली में गुम सूरज संग सुघड़ सहेली
खेतों के मेढों पर बैठकर पिता साथ
हेली-मेली की बातें सुनते बीते दिन और रातें
जीवन के उलझते धागों को सुलझाने की तरकीबें सीखते
जाने कितने दिन,वर्ष,ऋतुयें गुजर गए
उस तरह जैसे सीजन में लगते फल
बदलते दिन के साथ चोला वहन करते
अरमानों के दिन आँखों में लहलहाते फसलों की तरह
तिलक लगाएं अब टहल रहे हैं
आज पिता की उनीदी आँखें कुछ कहतीं हैं
उनके दर्द खामोश लहरों के तरंग सरीखे बन बैठे
पिछले पहरे के किसी कोने में अब भी भटक रहे हैं
यादों के पिटारी में बंद संघर्ष के दिन आज मचलते हुए
आगे बढ़ आयें हैं घिरे घनघोर बादल से...!
सृजन की अंगुलियां
सृजन की अंगुलियां सृष्टि का आधार
सम्पूर्णता का ख्वाब,ख्याल के परवाज़
तेरे आने की आहट से दिल आबाद
एक किलकारी बिन दुनिया-जहाँ बेजार
जब दस्तक देगा उस दम मौसमे-ए-बहार
घर-आँगन की मिटटी भी होगी गुलज़ार
चिड़ियों-चुनमुन की चहक बच्चे के साथ होगी
मांजी के दर्पण आँखों में उजाले लेकर आज़ाद हैं
हौले से तन्हाई के अनंत बादल छटने के कगार पर है
दो-धाराएँ एक दिशा में बहने को मजबूर
ममता के मीठे आँचल में एक ऐसा सरूर है
संरचना के सौंदर्य से सृष्टि समूल में सुकून है
बहुत बढ़िया दीदी।
ReplyDeleteब्लॉग का बैकग्राउंड म्यूज़िक भी बहुत अच्छा है :)
सादर
एक आम ब्लॉग को खास बनाने का हुनर तो आपके ही पास है.
ReplyDeleteबेटा जी !मन प्रसन्न हो गया.अपने मन मुताबिक भाव व्यक्त करते संगीत से सुसज्जित मेरा ब्लॉग धन्य हो गया...!
बधाई और शुभकामनायें
परेशान करने के लिए क्या बोलें...
sundar bhav shandar prastuti.
ReplyDeleteस्मृति के पिछले पहर में
ReplyDeleteसुन्दर रचना ,आपने तो बिलकुल मुग्ध कर दिया ...वाह
बहुत सुंदर रचना,,,बैक ग्राउंड म्यूजिक अच्छी लगी,,,,,
ReplyDeleteMY RESENT POST,,,,,काव्यान्जलि ...: स्वागत गीत,,,,,